रायपुर. जीएसटीएन पोर्टल की तरफ से कारोबरियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कई कारोबारियों को अप्रैल का इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी के रिकॉर्ड मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में संज्ञान लेते हुए पोर्टल पर विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी कर पिछले महीने के आधार पर आईटीसी क्लेम करने को कहा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक कई कारोबारियों के खाते में अप्रैल महीने का इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिकॉर्ड नहीं दिख रहा है. दरअसल जीएसटी नेटवर्क की नई व्यवयों की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर विभाग की तरफ अपने आप जीएसटीआर-2बी में आईटीसी क्लेम का रिकॉर्ड बताया जाता है.
इस महीने अप्रैल महीने का इनपुट टैक्स क्रेडिट का रिकॉर्ड दिखना था जो नहीं दिखा. मई महीने में अप्रैल महीने का जीएसटीआर 2बी जनरेट होना था. लेकिन कारोबारियों के जीएसटीआर 2बी में इस महीने का कोई आंकडा दिखाई नहीं दे रहा है. इस वजह से कारोबारी जीएसटीआर 3बी फाइल नहीं कर पा रहे हैं. कारोबारियों की तरफ से इस बात की शिकायत किए जाने के बाद विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.