कपिल मिश्रा, शिवपुरी/ बुरहानपुर। भीषण गर्मी से नदी-नाले और तालाब सब सूख गए हैं। जिससे जंगली जानवर पानी की तलाश में गावों की ओर रुख कर रहे हैं और कभी-कभी वो मौत के मुंह में पहुंच जाते हैं। ताजा मामला शिवपुरी में वन विभाग की उदासीनता के कारण पानी की तलाश में एक हिरण की कुएं में गिरने से मौत हो गई।

दरअसल, बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मक्लीझरा में पानी की तलाश में एक हिरण 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह कुएं में हिरण का शव तैरता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से हिरण के शव को बाहर निकाला।

वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मक्लीझरा गांव में रात के समय पानी की तलाश में एक हिरण राम भरत धाकड़ के खेत पर बने 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि पानी की तलाश में जंगली जानवर गांवों की तरफ आ रहे हैं। इससे ग्रामीण भी दहशत में हैं।

घर में मिला मादा अजगर सांप

मोसीन ताड़वी, बुरहानपुर। जिले के शाहपुर में एक घर में मादा अजगर मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया। अजगर अंडों पर बैठा था। ग्रामीण ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन अमले ने सर्प विशेषज्ञ की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़ा। फिलहाल सांप को अंडों के साथ सुरक्षित स्थान पर वन विभाग ने रखवाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus