रायपुर. देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में पिछले दिनों विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा सभी नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया.

  नर्सिंग स्टाफ के विशेष योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को विधिवत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा  शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हॉस्पिटल के जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ शिरीष यदु, ऑपरेशनल हेड युवराज खेमका,जीएम (ऑपरेशन) अतुल सिंघानिया एवं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर पवित्र चतुर्वेदी तथा सभी नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे.

 इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट संबंधित जानकारी देने के लिए नाट्य प्रहसन प्रस्तुत किया गया.

मनोरंज कर बताया गए हैंड वॉश के सात स्टेप्स

इस दौरान नृत्य नाटिका द्वारा मनोरंजक ढंग से सिखाए गए. पेशेंट सेफ्टी एवं हेल्थ केयर वर्कर्स सेफ्टी विषय संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसके बाद मेहंदी एवं रंगोली तथा क्विज कंपटीशन का कार्यक्रम स्टाफ के लिए रखा गया.

  इस रंगारंग कार्यक्रम के समापन में चीफ नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती किरण रानी ने विश्व नर्सेज दिवस पर सभी एनएस, एएनएस, वार्ड इंचार्ज, नर्सिंग सुपरवाइजर एवं अपने वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेशन रिन्यू होने के अवसर पर समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया.