न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान में हाल में ही ऑपरेटिंग क्रश के तहत जुआ, सट्टा, अवैध शराब, शिकारी, गोकशी, ड्र्ग्स स्मगलर के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी के संकेत दिए थे। उन्होंने अब दबंग पुलिस अफसर ही फील्ड में रह पाएंगे की बात कही थी जिसका असर अनूपपुर जिले में देखने को मिला। लंबे समय से संचालित हो रहे जुएं के फड़ पर जिले की चचाई पुलिस ने दबिश देकर 10 लाख से अधिक के मशरुका सहित 10 जुआरियों को पकड़ा है।
जिले के चचाई थाना क्षेत्र में लंबे समय से जगह बदल- बदल कर जुआ का फड़ संचालित कर रहे अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने चंडाल टोला जंगल रेड की कार्यवाही की रेड की कार्यवाही के दौरान जुआ खेल रहे दिनेश गुप्ता निवासी जैतहरी, विनोद साहू निवासी कोतमा, धीरेंद्र पाठक निवासी चचाई, इम्तियाज अहमद निवासी धनपुरी, राजेश शुक्ला निवासी कोतमा, प्रमोद गौतम निवासी धनपुरी, राधे पटेल निवासी चचाई, नीलेश पटेल मेंडियारास एवं सुनील पांडे पिता छोटेलाल निवासी कोतमा सहित एक अन्य को ₹84,796 नगद सहित गिरफ्तार किया गया है।
घटनास्थल से आरोपियों की 1 बलेनो कार, 9 मोटरसाइकिल एवं 8 मोबाइल फोन जब्त की गई है। नगद, मोबाइल व मोटरसाइकिल सहित कुल कीमत लगभग ₹10 लाख 64 रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक