रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में धान शॉर्टेज के नाम पर 43 लाख रुपए के गबन का बड़ा मामला सामने आया है. कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य, सहकारिता एवं राजस्व विभाग की टीम ने भौतिक सत्यापन के दौरान धान उपार्जन केंद्र गुरूवाईडबरी और विचारपुर में करीब 17 सौ क्विंटल धान गायब पाया, इसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए बताया जा रहा है. कलेक्टर ने इन दोनों केंद्र के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं.

जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन केंद्र गुरूवाईडबरी में 1130.07 क्विंटल धान कम पाया गया है. इस पर अमानत में खयानत मानकर समिति प्रबंधक शंकर दास बंजारा, धान खरीदी प्रभारी रामदास बंजारे एवं कम्यूटर ऑपरेटर सनत कुमार कश्यप के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए गए है.

विचारपुर-शुक्लाभांठा में 598.87 क्विंटल धान कम मिला
विचारपुर-शुक्लाभांठा में भौतिक सत्यापन के दौरान 598.87 क्विंटल धान कम पाया गया है. इसके अलावा मेसर्स राज मिलिंग इंडस्ट्रीज को काटी गई डीओ के विरुद्ध 365.36 क्विंटल धान कम देकर डीओ की पूरी मात्रा चढ़ा दी गई. इसके कारण धान खरीदी प्रभारी वेदप्रसाद गबेल एवं कम्यूटर ऑपरेटर महावीर सागर के खिलाफ खाद्य विभाग ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर विभाग को अवगत कराने सहकारिता विस्तार अधिकारी, ब्रांच मैनेजर एव सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है.