संजय विश्वकर्मा, उमरिया/सतना। मध्यप्रदेश के उमरिया में बारातियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए है। जिनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है। दुर्घटना पाली थानांतर्गत ग्राम चौरी में हुई।

पूरी रात शादी में जागने के बाद अगले दिन पेपर देने पहुंची दुल्हन: बोली- लाइफ में शादी जरूरी, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है शिक्षित होना

जानकारी के अनुसार, बस बारातियों को लेकर आ रही थी, तभी पाली थाना क्षेत्र के चौरी गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायलों ने बताया कि ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। इस वजह से हादसा हुआ।

नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत: बेटे को बचाने नदी में कूदी मां भी डूबी, दोनों की मौत, इधर नहाने के दौरान डूबा छात्र

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी

वेंकटेश द्विवेदी। सतना में भी एक यात्री बस पलटने से कई लोग घायल हो गए। पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक को रामपुर बाघेलान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना ग्राम असरार के पास की है। अमरपाटन थाना पुलिस जांच कर रही है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

पलक झपकते ही बच्चे ने युवक की जेब से उड़ाया मोबाइल, घटना सीसीटीवी में कैद, मामले में पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus