रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बीजापुर विधानसभा के कुटरू में नागरिकों से भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री को मुंगरू पागा बांधकर और कटोक लगाकर सम्मानित किया. इस दौरान आई मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने त्वरित निर्णय लेते हुए कई घोषणाएं की. इनमें वनांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और धान खरीदी केंद्र जैसी मूलभूत जरूरतों से संबंधित स्वीकृति शामिल है.
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने वनाधिकार पट्टा मिलने, जाति प्रमाण पत्र समय पर मिलने और योजनाओं का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. भेंट-मुलाकात में स्थानीय ग्रामीण सत्यसागर हरिकेला ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुटरू क्षेत्र में एक भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नहीं है. उन्होंने क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का निवेदन किया, जिसका ग्रामीणों ने समर्थन किया. लोगों की मांग पर तुरंत मुख्यमंत्री बघेल ने कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की. सीएम बघेल ने कुटरू में शासकीय महाविद्यालय खोलने की भी मंजूरी दी.
अड्डावली में बनेगा खेल मैदान, कुटरू में खुलेगा बैंक
कॉलेज छात्र और राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्य मंगलूराम कुड़ियाम की मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कुटरू के ग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान निर्माण की घोषणा की. इसके साथ ही कुटरू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिनी स्टेडियम और सरकारी बैंक खोलने की भी स्वीकृति दी. कुटरू में हाईस्कूल के नए भवन की मंजूरी भी दी. उन्होेंने बेदरेे, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फरसेगढ़ में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने के साथ जैवारम प्राथमिक स्कूल को मिडिल स्कूल में उन्नयन की भी स्वीकृति दी.
बच्चे ने फिल्म केसरी का सुनाया गाना
भेंट-मुलाकात के दौरान बालक युवान हेमला ने अपनी सुरीली आवाज में मुख्यमंत्री को फिल्म केसरी का गाना ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ सुनाया. मुख्यमंत्री ने खुश होकर बच्ची को पास बुलाया और चॉकलेट दी. मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीण से हाट-बाजार क्लिनिक योजना के सुचारू संचालन के बारे में जानकारी लेने पर ग्रामीण ने बताया कि हाट-बाजार में इलाज के लिए गाड़ी आती है. जिसमें दवा और इलाज दोनों ही मुफ्त हो रहा है. स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि स्वसहायता समूह से जुड़कर वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक