चंडीगढ़, पंजाब। केंद्र सरकार जून में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले पंजाब में अतिरिक्त बल तैनात करेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार दोपहर नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ से पहले राज्य में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की. मीटिंग के बाद भगवंत मान ने कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमें 18 मई को अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पंजाब में आंतरिक सुरक्षा के लिए दी हैं. आज हमने 10 और कंपनियों की मांग की, जिसे गृहमंत्री अमित शाह ने मान लिया है. पंजाब सीएम भगवंत मान ने बताया कि गृह मंत्री ने कहा है कि आंतरिक सुरक्षा के लिए पंजाब को जो भी मदद चाहिए, केंद्र सरकार देगी. भगवंत मान ने कहा कि हमने ड्रोन रोधी तकनीक (एंटी ड्रोन सिस्टम) की भी मांग की है.
1984 में खालिस्तानी आतंकियों को खत्म करने के लिए चलाया गया था ऑपरेशन
बता दें कि 6 जून वह तारीख है, जब भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने वर्ष 1984 में खालिस्तानी आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने के लिए स्वर्ण मंदिर पर धावा बोल दिया था. मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, अर्धसैनिक बल की 20 कंपनियां भेजी जाएंगी, जिनमें से 10 को अमृतसर शहर और उसके आसपास तैनात किया जाएगा, जबकि अन्य कंपनियों को राज्य के अन्य संवेदनशील हिस्सों में भेजा जाएगा. प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस ने 6 जून को फिर से ‘खालिस्तान रेफरेंडम’ आयोजित करने की घोषणा की है और इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों ने पंजाब और पड़ोसी राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम फैसला: रोड रेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, 1988 में हुई थी बुजुर्ग की मौत, जानिए पूरा मामला
पंजाब में हाई अलर्ट
खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद, पंजाब सरकार ने राज्य में एक सामान्य अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. भगवंत मान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि “एक नियमित इनपुट मिलता रहा है कि कुछ बदमाश पंजाब में परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए मैं गृहमंत्री से अतिरिक्त बलों को मंजूरी देने का अनुरोध करता हूं.” मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि बैठक के बाद पंजाब को पहले ही 10 कंपनियों को मंजूरी दी जा चुकी है और अतिरिक्त 10 कंपनियों को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाएगी. भगवंत मान ने यह भी कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर राज्य की मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: पंजाब में आयुष्मान योजना के तहत फिर से फ्री इलाज शुरू, 250 करोड़ बकाया अदा करेगी भगवंत मान सरकार
हाल ही में मोहाली में हुआ था रॉकेट लॉन्चर से हमला
बता दें कि राज्य पुलिस में करीब 80,000 जवान हैं और 10 कंपनियों के करीब 1,000 जवान भी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे. पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा है कि जून के पहले सप्ताह में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है. हाल ही में मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस ऑफिस पर आरपीजी हमले हुए थे. लिहाजा राज्य में स्थित रक्षा और पुलिस प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.
जानिए ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में
इंदिरा गांधी ने 1 जून 1984 के दिन अमृतसर को सेना के हवाले कर दिया और ऑपरेशन ब्लू स्टार शुरू किया. इस ऑपरेशन को मेजर जनरल कुलदीप सिंह बरार को सौंपी गई थी. सेना की 9वीं बटालियन गोल्डन टेम्पल की ओर बढ़ी. इसके 3 जून को पाकिस्तान से लगी सीमा को सील कर दिया गया. ऑपरेशन के दौरान मंदिर परिसर में रह रहे लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया, लेकिन 5 जून तक 7 बजे तक सिर्फ 129 लोग ही बाहर आए. 5 जून, 1984 को शाम 7 बजे सेना की कार्रवाई शुरू हुई और रातभर दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. 6 जून को सुबह 5 बज कर 20 मिनट पर ये तय किया गया कि अकालतख्त में छिपे आतंकियों को निकालने के लिए टैंकों को अंदर लाना होगा. इस ऑपरेशन से अकालतख्त को बहुत नुकसान हुआ और 6 जून को भी सुबह से शाम गोली चलती रही. अंत में देर रात सेना को भिंडरावाले की लाश मिली और 7 जून की सुबह ऑपरेशन ब्लू स्टार खत्म हो गया.
ऑपरेशन ब्लू स्टार में 83 जवान और 492 लोग मारे गए थे
ऑपरेशन ब्लू स्टार में 83 सैनिक मारे गए थे, जिसमें 3 सेना के अफसर थे. इस दौरान 492 लोग मारे गए थे, जबकि 248 लोग घायल हुए थे. उस समय पंजाब को भारत से अलग कर ‘खालिस्तान’ राष्ट्र बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी थी, इसलिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक