अजयारविंद नामदेव, शहडोल. एक बार फिर शहड़ोल में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथियों के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत का मामला सामने आया है. बीते कुछ दिनों बाद दो अलग-अलग हाथियों का दल फिर शहड़ोल आ पहुंचा है. हाथियों का दल ग्रामीण क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. मामले की जानकारी लगते ही वन अधिकारी, पुलिस और राजस्व का अमला मौके पर पहुंच गया है.

बता दें कि शहड़ोल में एक बार फिर हाथियों का दो अलग-अलग दल वापस लौट आया है. 7 से 9 की संख्या में एक हाथियों का दल जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ से अनूपपुर जिले के रास्ते होते हुए शहड़ोल के बुढार वन परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथियों का एक अलग दल का लगातार उत्पात जारी है. जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं आज सुबह यानि शुक्रवार को जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटगढ़ ग्राम नंदना पतौर और डोकनारा में उत्पात मचाने के दौरान हाथियों ने द्रोपती नामक एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही बीते दो माह के अंदर हाथियों ने 6 लोगों को मौत के घाट उतारा है.

इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार, बीते माह इसी तरह जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने 5 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद एक बार फिर हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं इस मामले में सीसीएफ एलएन उइके का कहना है कि हाथियों को दो अलग-अलग दल शहड़ोल में विचरण कर रहा है. जयसिहंगर नगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी के एक दल द्वारा एक महिला पर हमला करने की जानकारी मिली है.