राजस्थान। सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह देर शाम खाटू धाम पहुंचे.
राजस्व अधिकारी जगदीश प्रसाद बिजारणिया, रींगस डीवाईएसपी सुरेंद्र सिंह और थानाधिकारी रिया चौधरी ने अगवानी करते हुए उन्हें दर्शन करवाएं.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर पूजा अर्चना की एवं बाबा श्याम से देश एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की.
गौरतलब है कि जयपुर में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है. चिंतन शिविर भाजपा के अनेक बड़े नामचीन नेता जयपुर में चिन्तन शिविर में मौजूद हैं.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं श्याम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया.