रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रायपुर में अफसरों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई.

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात मिली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में अंतरण किया. 

इसे भी पढ़ेंमिला ‘न्याय’, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 26 लाख से अधिक किसानों, मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों के खाते में पहुंचे 18 सौ करोड़ रुपए…