रायपुर. राजधानी पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ एक और सफलता मिली है. उरला पुलिस ने 5 लाख का गांजा जब्त किया है. दो नाबालिग समेत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से 50.8 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

पांच दिन पहले उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने एक ट्रक में ले जाए जा रहे करीब पांच क्विंटल गांजा जब्त किया था. आरोपियों से इंटेरोगेशन पर पुलिस को तस्करी से संबंधित कुछ सूत्र हाथ लगे थे. उसी का फॉलोअप करते हुए उरला पुलिस सक्रियता से जानकारियां इकट्ठा कर रही थी.

पुलिस को देख भागने लगे आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरोरा चौक के पास कुछ संदिग्ध लोग बैग में काफी सारा सम्भावित गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहे हैं. इस पर उरला थाने पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. सूचना के मुताबिक वहां पर तीन लोग खडे थे और उनके पास चार बड़े बैग थे. पुलिस के नजदीक जाते ही घबराहट में वे तीनों भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया.

यूपी के रहने वाले हैं आरोपी

विधिवत कार्रवाई के दौरान तलाशी में दो ट्राली बैग और दो सफर बैगों में ठूस-ठूस कर भरा हुआ गांजा मिला. जिसका वजन 50.8 किलोग्राम था. इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है. आरोपियों से पूछताछ पर उन्होनें बताया कि वे लोग प्रयागराज और आजमगढ (उ.प्र.) के रहने वाले हैं. साथ ही 3 में से दो आरोपी नाबालिग शामिल हैं.

ओडिशा से यूपी तक करते हैं तस्करी

मुख्य आरोपी रमेश कुमार ने बताया कि साथ में पकड़े गए लड़कों का नाबालिग होने का फायदा उठाकर सामान (गांजा) यहां-वहां रखने के लिए इस्तेमाल करता था. ताकि आम लोगों और पुलिस की शंका से बचा जा सके.

आरोपी ने बताया कि वो लोग महीने में गांजे की तीन से चार खेप ओडिशा से उत्तर प्रदेश तक ले जाते थे. मुख्य आरोपी रमेश कुमार जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर है, काफी समय से गांजा तस्करी करने की बात कबूल करते हुए हर बार पुलिस से बचने के लिए नए तरीको का इस्तेमाल करना बताता है.

पुलिस को हाथ लगी अहम जानकारी

पुलिस के हाथ तस्कर से कई अहम जानकारियां लगी हैं. आरोपियों को विधिवत कार्रवाई के बाद शनिवार को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश ध्रुव, उप निरीक्षक श्रवण मिश्रा, उप निरीक्षक एमएल यादव, प्रधान आर वीरेंद्र धनकर, आर आदित्य सिंह, आर नरेश प्रधान आरक्षक का योगदान सराहनीय रहा.

इसे भी पढ़े : कच्ची शराब के अड्डों पर छापा: पुलिस ने कई इलाके में मारी रेड, 475 लीटर महुआ शराब किया जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार