लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में एक महिला ने अपने ससुर को ऐसा सबक सिखाया कि लोग सन्न रह गए. दुराचारी ससुर अपनी बहू को दूसरी बार हवस का शिकार बनाने जा रहा था लेकिन इस बार बहू ने तय कर लिया था कि वो अबला बिल्कुल भी नहीं रहेगी और उसने दरिंदे ससुर को मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल शहर में एक महिला ने अपने ससुर की डंडों से पीटकर हत्या कर दी. जब मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि ससुर अपनी बहू के साथ दूसरी बार रेप करने जा रहा था. इससे गुस्साई बहू ने ससुर को वो सबक सिखाया कि वो इस दुनिया से ही विदा हो गया. खास बात ये है कि महिला के इस कृत्य में उसके पति ने भी साथ दिया.
पुलिस को महिला ने बताया कि उसका ससुर लगातार दो दिनों से उसके साथ रेप कर रहा था लेकिन उसने अपनी हरकत की माफी मांग ली जिसके बाद महिला ने अपने ससुर को माफ कर दिया. दरिंदे ससुर ने जब फिर से महिला के साथ दुबारा रेप की कोशिश की तो उसने अपने ससुर को डंडों से पीटकर मार डाला. उसके पति को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने भी अपनी पत्नी का साथ दिया और अपने पिता की पिटाई में अपनी पत्नी का साथ दिया.
इलाके में जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना उसने दांतों तले उंगली दबा ली. अपने किस्म की पहली घटना से लोग हैरान हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.