रायपुर. चूहे अपनी हरकतों के चलते लोगों के लिए बड़ी-बड़ी मुसीबतें खड़ी कर देते हैं. कभी लोगों के कपड़े तो कभी दूसरे जरुरी सामानों को कुतरकर चूहे खासा नुकसान पहुंचाते हैं. चूहों का ऐसा ही कारनामा एक इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ गया.

दरअसल इंदौर के नेहरु नगर में रहने वाले बृजेश तिवारी रोजाना की तरह सुबह उठे औऱ उन्होंने अपने घर के कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन में डाले. वो जैसे ही कपड़े धोकर वाशिंग मशीन के नीचे पड़ा पानी पोंछने लगे उसी दौरान उनको तेज करंट लगा और वो बेहोश हो गए. घरवाले जब तक उनको अस्पताल ले जाते तब-तक उनकी मौत हो चुकी थी.

जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि वाशिंग मशीन के नीचे तार चूहों ने काट दिए थे. बृजेश को ये पता भी नहीं था कि चूहों ने वाशिंग मशीन के नीचे तार काट दिए हैं. वहां पानी पड़ा होने से उसमें भी करंट आ गया औऱ उनकी मौत हो गई.

किसी को भी अंदाजा नहीं था कि चूहों की ये हरकत एक हंसते खेलते परिवार पर इतनी भारी पड़ जाएगी. इसलिए अगर आपके घर में भी चूहे उछलकूद मचा रहे हैं तो उनका कुछ इंतजाम कीजिए वर्ना क्या पता उनकी हरकतें आपकी जान पर भारी पड़ जाएं.