संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी अंतर्गत मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां बीते दिनों पहले पास के गांव की एक महिला के साथ दो युवक जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह घटना 17 मई को रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के एक दिन बाद पुलिस चौकी में शिकायत की गई. महिला के बयान अनुसार घटना 17 मई की है. जब पीड़ित महिला अपने घर के पास खेत में करीब 11 बजे शौंच के लिए गई थी, तभी मौका पाकर गांव के दो युवक उन्हें गंदा काम करने की बात कहते हुए दुष्कर्म का प्रयास किए.
इस दौरान युवकों ने महिला को दूसरों से गंदा काम करने का आरोप लगाते हुए छेड़छाड़ कर धमकी देते हुए वीडियो बना लिया. हवस के भूखे युवकों ने महिला से जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास किया. इस बीच दोनों युवक महिला को गलत काम नहीं करने पर वीडियो को वायरल की धमकी देने लगे. कहने लगे यदि गलत काम नहीं करोगी तो तुम्हें बदनाम कर देंगे.
युवकों के प्रयास के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो महिला का वीडियो वायरल कर दिया गया, जिससे परेशान होकर महिला अपने पिता के सांथ खुड़िया चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की, जिनके शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर नदी के पास किसी अज्ञात प्रेमी को मिलने बुलाई थी, जिसे गांव के कुछ युवकों ने देख लिया. हालांकि प्रेमी गांव के युवकों से अपने आपको छुड़ाकर भागने में सफल रहा, जिसके बाद दोनों युवकों ने मौके पर महिला का वीडियो बनाया है. ये बात गांव के ही एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताई है.
वहीं महिला के द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ घटना के एक दिन बाद खुड़िया पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई है. इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब अर्धनग्न स्थिति में उक्त महिला वायरल वीडियो में दिखाई दे रही है. ऐसी स्थिति में महज छेड़छाड़ सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए खानापूर्ति कर दी गई है.
खुड़िया चौकी प्रभारी बीआर साहू ने बताया कि उक्त घटना को लेकर दो युवकों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें छेड़छाड़ सहित अन्य धारा 354, 506, 34 एवं 67 आईटी के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
मुख्य आरोपी 22 वर्षीय चचेड़ी निवासी ओमप्रकाश बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं गांव के ही एक अन्य आरोपी गोविंद बंजारे फरार है, जिसकी तलाश खुड़िया पुलिस टीम सरगर्मी से कर रही है.
पीड़ित महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ गलत हुआ है. बेटी दो बच्चियों के साथ अकेली रहती थी. आरोपियों द्वारा मन मुताबिक नही होने पर वीडियो बनाकर वायरल किया है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए.
मामले में एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है. साथ ही छेड़छाड़ का वीडियो बनाने वाला आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.