बालोद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिला प्रशासन और समाज के प्रमुख ने तैयारी की पूरी कर ली है.
दरअसल, साहू समाज ने बालोद जिला मुख्यालय स्थित सरयू प्रसाद स्टेडियम में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे.
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र ग्राम घोटिया में निषाद समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाज प्रमुखों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की. देर रात तक बालोद कलेक्टर और एसपी ने घोठिया गांव में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. खुद खड़े होकर मंच की व्यवस्थाओं को देखा.
हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरा कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसका अधिकारी प्रोटोकॉल अब तक जारी नहीं हो पाया है. हालांकि जिला प्रशासन के साथ साहू समाज और निषाद समाज कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.