शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। छ्त्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कटघोरा में 88 कन्याओं का विवाह महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन कोरबा ने कराया. इस आयोजन में राजस्व मंत्री और सांसद विवाहित वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे.

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत कोरबा जिले के कटघोरा के अग्रसेन भवन में कुल 88 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ.

छ्त्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत शामिल होकर नव दंपतियों को आशिर्वाद दिया.

जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था. शासन द्वारा वर-वधु को योजना के तहत उपहार देकर उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.