रायपुर। केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है, जिसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. इसे लेकर CG बीजेपी के नेता मोदी सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के नेता इसे जनता के साथ छल बता रहे हैं.
इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी पर कम करने पर प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में जनता के लिए राहत भरा फैसला है. केंद्र की तरह अब राज्य सरकार को भी पेट्रोल-डीजल में वैट कटौती करना चाहिए.
वहीं सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती पर नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का ने मोदी सरकार का आभार जताया है. कौशिक ने कहा कि इस कटौती का सीधा लाभ जनता को मिलेगा. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम घटेंगे. महंगाई से जनता को राहत मिलेगी.
वहीं सेंट्रल एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती अपर्याप्त है. बीते एक महीने में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दाम में बेहताशा वृद्धि हुई है. इस कटौती से जनता को खास राहत नहीं मिली है. मोदी सरकार जनता के साथ छल कर रही है.
बता दें कि इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी.