रोहित कश्यप,मुंगेली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठान से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन अंतरण किया.

उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत जिले के 87 हजार 872 कृषकों के खातों में पहली किश्त के रूप में 58 करोड़ 85 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 14 हजार 152 भूमिहीन मजदूरों के खातों में 02 करोड़ 83 लाख रुपए और गोधन न्याय योजना के तहत 339 गोबर विक्रेताओं के खातों में 05 लाख 66 हजार से अधिक की राशि अंतरित की.

इस अवसर पर मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में छतीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी इस योजना के हितग्राही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस दौरान गजब का संयोग तब हुआ जब किसानों के खाते में राशि अंतरण हुआ, उसी दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शैलेष नितिन त्रिवेदी के खाते में भी अंतरण की राशि 44 हजार 478 रुपये ट्रासंफर हुआ, जिसका मैसेज बकायदा उनके मोबाइल में आया और उन्होंने उपस्थित लोगों को दिखाया भी.

जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने इन योजनाओं के लाभांवित किसानों और हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राज्य के विभूतियों ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो सपने देखे थे वह सपना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा साकार किया जा रहा है.

किसानों को उनके फसलों के एवज में वाजिब दाम दिया जा रहा है. राज्य सरकार जरूरत के समय किसानों के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मात्र एक ऐसा राज्य है जहां गोधन न्याय योजना के तहत 02 रूपए किलो में गोबर खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 09 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि और राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 07 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि कर्ज के कुचक्र से मुक्ति दिलाने के लिए किसानों के अल्पकालिक कृषि ऋण को माफ किया गया. इस अवसर पर उन्होंने मुंगेली जिले की गौरवशाली इतिहास को भी याद किया. इससे पहले कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया.

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों की हितैषी योजना है और इस योजना के तहत उनके बैंक खातो में की गई अंतरित राशि से उनमें समृद्धि आएंगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत प्रतीकात्मक रूप से 30 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

प्रेसवार्ता में कई सवालों के दिये जवाब

छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता कर सरकार की योजनाओं के बारे में पत्रकारों की जानकारी दी। जिसके बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये कई सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया. पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा ये आरोप लगा रही है कि गंगा जल लेकर शराबबन्दी करने के वायदा करने के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार वायदे से मुकर गई है, जिस पर उन्होंने कहा कि कोविड काल में राज्य के आमजनता को जरूरी स्वास्थ्य सेवा देने और संसाधनों को उपलब्ध कराने की दिशा में हमने काम किया.

इस वजह से राज्य की आर्थिक स्थिति फिलहाल वैसी नही है कि इस तरह का कोई कदम तत्काल उठाया जा सके. इसलिए सरकार सही समय पर सही निर्णय लेगी. इसको लेकर बीजेपी जो है बेवजह दुष्प्रचार कर रही है. वहीं कांग्रेस विधायक मुक्त मुंगेली जिले में मची आपसी खींचतान और गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2018 में जो चूक हुई है जो गलती सामने आई है, उस पर सुधार करते हुए 2023 में बेहतर परिणाम लाएंगे.

इधर कार्यक्रम में आमंत्रण नही मिलने से कांग्रेसी नेता का छलका दर्द

जिले के सीनियर कांग्रेसी नेता, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय का राशि अंतरण के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तरफ से आमन्त्रण नहीं मिलने को लेकर दर्द छलका है. उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. सरकारी कार्यक्रमों में वरिष्ठ कांग्रेसियों को नहीं पूछा जा रहा है.

उन्होंने कहा है कि जिले में अधिकारियों की चल रही मनमानी की शिकायत वे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेंगे. इस कांग्रेसी नेता का दर्द इस कदर छलक उठा कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर यह तक कह दिया कि बीजेपी सरकार में जिस तरह से अधिकारी कर्मचारी लापरवाह और मनमानी कर रहे थे. वहीं हाल ही में कांग्रेस के साढ़े तीन साल की सरकार में देखने को मिल रहा है.