एक शादी की आधी रस्में पूरी हो चुकी थीं और मुख्य रस्म सुबह होने वाली थी, लेकिन इससे पहले शादी का पूरा परिदृश्य ही बदल गया. मंडप में जाने से पहले दूल्हे को चक्कर आए और वह बेहोश हो गया. जैसे ही वह जमीन पर गिरा, उसकी विग उतर गई और सभी ने देखा कि वह गंजा है. जिसकी जानकारी दुल्हन के परिवार को नहीं थी.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव का है. यहां जैसे ही दुल्हन को पता चला कि दूल्हा गंजा है, उसने शादी करने से इनकार कर दिया. वर पक्ष द्वारा लाख समझाने के बाद भी दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही. मामला स्थानीय थाने तक पहुंचा, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी दुल्हन नहीं मानी.
बेहोश हो गया दूल्हा
उन्नाव के सफीपुर में शुक्रवार को बारात लड़की के घर पहुंची. वधु पक्ष ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. रस्में निभाई गईं. फिर जयमाला की बारी आई. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े थे. फिर स्टेज घूमने लगा. जयमाला हो गया. इसके बाद जब दोनों स्टेज से उतरने लगे तब दूल्हे को चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा. जिसमें उसकी विग निकल गई.
दूल्हन के उड़े होश
होने वाले पति को गंजा देख दुल्हन के होश उड़ गए. वहीं दुल्हन के परिवार वालों ने भी दूल्हे को पहली बार इस हालत में देखा था. जिसके बाद उन्होंने इस बात को छिपाने के लिए वर पक्ष से नाराजगी जाहिर की. फिर क्या था दुल्हन ने इस शादी से इंकार कर दिया. साथ ही उसके पिता ने लड़के वालों पर उन्हें अंधेरे में रखते हुए शादी करने का आरोप लगाते हुए परिवार को बंधक बना लिया.
झूठ की बुनियाद पर नहीं हो सकती शादी
दुल्हन के चाचा ने कहा कि दूल्हे के परिवार को यह बात नहीं छिपानी चाहिए थी कि दूल्हा गंजा था. उन्होंने कहा कि हम दुल्हन को मानसिक रूप से तैयार कर सकते थे और वह चौंकती नहीं. आप झूठ की बुनियाद पर शादी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. अंतत: एक पंचायत बुलाई गई और लड़की के परिवार ने कहा कि उन्होंने शादी के लिए 5.66 लाख रुपए खर्च किए हैं. जिसकेबाद वर पक्ष ने दुल्हन के पिता को पैसे लौटा दिए.
मामले में परियार थाना प्रभारी रामजीत यादव ने बताया कि दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं है और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
इसे भी पढ़ें : प्रेमी जोड़े ने एक ही कपड़े से लगाई फांसी, लाश के पास से बीयर की बोतल और एक गिलास बरामद, परिजनों को इस बात का शक…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक