भोपाल. मध्य प्रदेश में लंबे समय बाद फिर नक्सलियों का मूवमेंट दिखाई दे रहा है. नक्सलियों ने कल मंडला जिले के मोतीनाला इलाके में वन विभाग की एक चौकी को जला दिया. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई है. खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं.
इंटेलीजेंस आईजी मकरंद देउस्कर ने बताया कि बालाघाट के बाद मंडला इलाके में नक्सली मूवमेंट तेज हुआ है. इंटेलीजेंस आफिशियल्स का कहना है कि नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर से आकर यहां शिफ्ट हुए हैं और अपनी गतिविधियां मध्य प्रदेश में जमाना चाह रहे हैं. दहशत फैलाने और अपनी जमीन तैयार करने के लिए वे लगातार वारदातें कर रहे हैं.
एक डेढ़ महीने के अंदर उन्होंने दो-तीन वारदातों को अंजाम दिया है. इन नक्सलियों ने मोतीनाला इलाके में वन विभाग की चौकी जला दी. इस पर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस मुख्यालय नक्सली घटनाओं की मॉनिटरिंग कर रहा है. इसके साथ ही इंटेलीजेंस विंग और खुफिय़ा एजेंसियां भी नक्सली मूवमेंट के चलते बेहद चौकन्नी हो गई हैं.