कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं का पाला बदलने का क्रम जारी है. ताजा मामले में बैरकपुर सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आज कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हो गए. अर्जुन सिंह के लंबे समय से पाला बदलने की खबरें आ रही थी.
बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पिछले 6 महीन से टीएमसी के संपर्क में थे. उनकी पार्टी के नेताओं से बात हो रही है. इसके संकेत भी अर्जुन सिंह ने पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार के खिलाफ बयान देकर एक तरह से पुष्टि कर चुके थे. इस बीच भाजपा के आला नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई.
बता दें कि हाल ही के दिनों में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने जूट उत्पादन पर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की थी. साथ ही अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी से मांग की थी कि वह कच्चे जूट की कीमतों के निर्धारण को हस्तक्षेप करें और कपड़ा मंत्रालय के समक्ष उठाएं. अर्जुन सिंह ने कहा था कि केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के एक फैसले से कच्चे जूट के मूल्य निर्धारण के कारण जूट श्रमिकों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कपड़ा मंत्रालय के फैसले को मनमाना बताया था.
भाजपा से पहले TMC थे अर्जुन सिंह
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन सिंह बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के बडे़ नेता थे, लेकिन चुनाव से पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने 2019 में उन्हें बैरकपुर से टिकट भी दे दिया था और वो बैरकपुर से जीतकर सांसद बन गए थे.
इसे भी पढ़ें : बाल संरक्षण गृह की सुरक्षा में बड़ी खामी, मासूम हत्याकांड के आरोपी सहित दो अपचारी बालक फरार, दहशत में बस्ती वाले…
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें