दिनेश शर्मा, सागर। सागर के बीना में जनपद सीईओ से मारपीट का मामला सामने आया है। दो युवकों ने बल्ले से CEO की पिटाई की है। सूचना मिलने पर छोटी बजरिया पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ITBP फिजिकल टेस्ट के दौरान युवक की मौत: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, मुआवजा और नौकरी देने की मांग

जानकारी के अनुसार, जनपद सीईओ आशीष जोशी देर रात खाना खाने के बाद टहल रहे थे। तभी जनपद कार्यालय की चौकीदार का बेटा परवेज खान और दिशैंद्र अहिरवार ने बल्ले से मारपीट कर सीईओ को घायल कर दिया। सूचना मिलते ही आरक्षक गौरव मीणा, आरक्षक रतन और आरक्षक रवि भदोरिया मौके पर पहुंचे और सीईओ को बचाया।

शादी समारोह में हंगामे के बीच जला पुलिस वाहन, विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस, इधर दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सीईओ आशीष जोशी की शिकायत पर आरोपी परवेज खान और दिशैंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। देर रात हुई मारपीट की घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नीमच की घटना पर राहुल गांधी का बयान: कहा- जब सियासत नफरत करना सिखाती है, तो लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus