दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला चिकित्सालय के निर्माणधीन हाई डिपेंडिस यूनिट में अचानक आग लग गई। आग की लपटें धीरे-धीरे फैलने लगी, जिसके चलते अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई। समय रहते वहां भर्ती मरीज और उनके परिजनों को बाहर निकाला गया। जिला चिकित्सालय के डीपीएम विक्रम समेत यातायात प्रभारी राहुल तिवारी और उनकी टीम ने सीज फायर लेकर वार्ड पर दौड़ पड़े। साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फौजी की पत्नी से गैंगरेप: आरोपियों ने वीडियो बनाकर 2 लाख रुपए भी ऐंठे, एक हिरासत में, इधर लव अफेयर के चलते युवक का अपहरण

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और महिला वार्ड जाकर मौके का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही आग पर काबू पाने के लिए यातायात और उनकी पूरी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

जयस नेताओं में छिड़ी जंग: डॉ हीरालाल अलावा ने संगठन के सलाहकार पर लगाया आदिवासियों को भड़काने का आरोप, आनंद राय ने दिया ये जवाब

वहीं घटना के संबंध में डिंडोरी जिला चिकित्सालय के डीपीएम विक्रम सिंह ने बताया कि महिला वार्ड से लगे एचडीयू यूनिट में उपकरण रखे हुए थे, वे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इसमें निर्माण करने वाले टीम की लापरवाही बताई जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus