रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़ा का एक मामला सामना आया है. पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जमाल महमूद है.

मामला 2015 का है कैपिटल पैलेस सिविल लाइन की रहने वाली वीनिता श्रीवास्तव ने दलाल जमाल महमूद के माध्यम से न्यू शांति नगर स्थित अपना घर का सौदा 71 लाख रुपए में किया. आरोपी ने महिला को 40 लाख का चेक और 13 लाख रुपए नगद दिया था. बाकी के 18 लाख रुपए ना देकर आरोपी ने महिला को अवंति विहार स्थित एक जमीन देने का वादा किया.

पुलिस के अनुसार आरोपी ने उस जमीन की रजिस्ट्री भी करवा दी. जमीन की रजिस्ट्री के बाद जब महिला ने सीमांकन का आवेदन किया और जमीन में अपना नाम व मोबाइल नंबर का बोर्ड लगाया तब उसे 1 व्यक्ति का फोन आया जिसने उस जमीन को अपना बताया.

जिसके बाद महिला ने जमीन के बारे में मालुमात की तो उसे पता लगा कि जमीन किसी और व्यक्ति के नाम पर है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी जमाल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी रजिस्ट्री पर कोई कार्रवाई नहीं

पुलिस की पूरी कार्रवाई सवालों के घेरे में है. पुलिस ने आरोपी जमाल महमूद को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन फर्जी रजिस्ट्री में शामिल उन अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं किया और ना ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों को ही.  बताया जा रहा है कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि पुलिस की कार्रवाई महज कुछ लोगों तक क्यों?

वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करने उसे देर रात तेलीबांधा थाना बुलवाया. जहां महिला अधिकारी पीड़िता का बयान दर्ज किया लेकिन महिला अधिकारी ने पीड़िता को मीडिया के सामने कुछ भी ना कहने की सख्त हिदायत दी कि किसी भी पत्रकार से बात करने की जरुरत नहीं है.