श्रीनगर. सेना के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. जम्मू-कश्मीर के हटवार इलाके में सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सुंजवान आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अवंतीपुरा के हटवार इलाके में इस आतंकी के मौजूद होने की खबर सेना को मिली थी. ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना के साथ राष्ट्रीय राइफल्स भी शामिल थी.

मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मुफ्ती वकास के तौर पर हुई है. सुंजवान हमले के पीछे वकास का ही हाथ माना जा रहा था. खास बात ये है कि सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है.

कश्मीर के आईजी एसपी पानी के मुताबिक वकास सुंजवान, लेटापोर समेत कई आंतकी हमलों का मास्टरमाइंड था. वकास के खात्मे को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. गौरतलब है कि फरवरी में सुंजवान स्थित सेना के कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद ने बड़ा हमला किया था. जिसमें सेना के पांच जवानों और एक आम नागरिक को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.