स्पोर्ट्स डेस्क – अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रचा, और अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 की ट्राई सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जो श्रीलंका में खेली जाएगी। ये ट्राई सीरीज भारत, श्रीलंका, और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है।

ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला
ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये टी-20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, मौजूदा दौरे में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम में ना ही विराट कोहली हैं और ना ही एम एस धोनी, दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। तो वहीं श्रीलंका टीम की कप्तानी दिनेश चंडीमल करेंगे। इस टीम में भी कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं।

ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
श्रीलंका में खेली जा रही इस ट्राई सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश है। ये सीरीज 6 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी।
ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 6 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
ट्राई सीरीज का दूसरा मैच 8 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
ट्राई सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 मार्च को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला 12 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
ट्राई सीरीज का पांचवां मुकाबला 14 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
ट्राई सीरीज का छठवां मुकाबला 16 मार्च को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
और फिर इस ट्राई सीरीज का फाइनल घमासान 18 मार्च को खेला जाएगा। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल घमासान होगा।
इस ट्राई सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे, इसके साथ ही सभी मुकाबले भी भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे।