रायपुर। क्रीड़ा भारती ने देशभर में 220 स्थानों से दो पहिया यात्रा प्रारंभ की है. इस यात्रा का उद्देश्य “मां भारती की अभिनव अर्चना. इसके अलावा एक साथ एक समय में यात्रा शुरू की गई. मुख्य अतिथि अंतररास्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी कविता दीक्षित रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा ने की.

इसके अंतर्गत आज रायपुर महानगर द्वारा तेलीबांधा तालाब से यह यात्रा शुरू की गई, जिसमें सर्व प्रथम भारत माता पूजन,राष्ट्रगान, कार्यक्रम की संकल्पना, प्रमुख अतिथि का उद्बोधन, केंद्रीय पदाधिकारियों का संदेश, क्रीड़ा भारती की प्रतिज्ञा, दो पहिया की रचना और आखिरी सूचना दी गई. प्रत्यक्ष यात्रा प्रातः 8:56 मिनट पर यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें 80 के करीब खिलाडी, खेल संघ एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोग शामिल हुए.

यह यात्रा केनाल रोड राजातालाब होते हुए खालसा स्कूल के पास पहुंची. जहां पर छत्तीसगढ़ कराटे संघ के पदाधिकारियों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया. यात्रा मेकाहारा चौक होते हुए फाफाडीह चौक पहुंची. जहां पर स्टेशन रोड और फाफाडीह के सामाजिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया. पानी और छाछ का वितरण किया गया.

फाफाडीह से यह यात्रा खमतराई होते हुए बिरगांव पहुंची. जहां डी.एम. टॉवर के रहवासियों के द्वारा पुष्पवर्षा करके स्वागत एवं छाछ वितरण किया गया, फिर यात्रा बंजारी मंदिर रोड होते हुए धनेली जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रांत संयोजक अजय शुक्ला के नेतृत्व में पुष्वर्षा करके स्वागत किया गया.

उसके बाद तरपोंगी में टंक राम वर्मा जिला पंचायत उपाअध्यक्ष रायपुर के द्वारा स्वागत किया गया. इस यात्रा का समापन सिमगा में अनिल पांडे के नेतृत्व में हुआ. रायपुर से समापन में पहुंचे हुए दो पहिया यात्रियों को नास्ते की व्यवस्था की गई.

इस यात्रा में क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा,अंतररास्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी कविता दीक्षित, महिला प्रमुख हर्षा साहू, प्रांत संयोजक छगन लाल सोनवानी, महानगर सहमंत्री वीरेन्द्र देशमुख, महानगर कोषाध्यक्ष प्रांजल श्रीवास्तव, महानगर महिला प्रमुख डोमेश्वरी साहू, कार्यालय प्रमुख सतीश यादव, महानगर प्रशिक्षण प्रमुख राजा दुबे, सह संपर्क प्रमुख भूषण साहू, जगदीश चौधरी, सौरभ अग्रवाल, भूपेश पुष्पकार, रोमन पटेल, राकेश ठाकुर, पुरषोत्तम पांडे, भरत बुन्देल, रविकांत मण्डोरे, अन्तरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर अजयदीप सारंग, अमन यादव, विशाल हयाल समेत कई लोग शामिल हुए.