अजयारविंद नामदेव, शहडोल। 8 महीने से सैलरी नहीं मिलने पर शहडोल जिले की नगरपरिषद बकहो के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। सोमवार को कर्मचारियों ने काम बंद कर नगर परिषद का घेराव कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं।
शहडोल जिले की विवादित नगरपरिषद बकहो एक बार फिर सुर्खियों में है। नगरपरिषद में कार्यरत कई कमर्चारियों को पिछले 8 माह से सैलरी नहीं मिली है। जिससे नाराज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काम बंद कर पहले तो कार्यालय का घेराव किया, फिर कार्यालय गेट के सामने हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनकी 8 माह के वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, वे काम बंद कर हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
वहीं इस पूरे मामले में सीएमओ का कहना है कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकरियों का मार्गदर्शन लिया गया है। अतिआवश्यक सेवा दे रहे कर्मचारियों का भुगतान किया जाएगा।
सरपंच की खेत में मिली लाश
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले की भेजरी ग्राम पंचायत के 18 वर्ष से सरपंच रहे दिलराज सिंह का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। सरपंच दिलराज सिंह के शरीर में चोट के निशान मिले हैं, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं सूचना पर पहुंची अमरकंटक पुलिस जांच में जुट गई है।
मृतक दिलराज सिंह क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे। वह आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे थे। इस घटना के सरपंच के समर्थकों में काफी रोष है। गांव में तनाव और दहशत का माहौल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक