शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव करीब आते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वार देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनावों में डेढ़ साल का वक्त है, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल्स देखकर लगता है कि चुनाव सिर पर हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर वीडियो के जरिए हमला कर रहे हैं और खुद को नायक बता रहे हैं।

राम की भूमिराम के अवतार में कमलनाथ

चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच गजब का वीडियो वार चल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नए-नए वीडियो वायरल कर रहे हैं। इसी कड़ी में राम-रावण महायुद्ध का नया वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के जरिए सूबे की शिवराज सरकार को निशाना बनाया गया है। वीडियो में राम की भूमिका में कमलनाथ दिखाई दे रहे हैं, जिसमें ओबीसी आरक्षण, किसान आत्महत्या, महंगाई, महिला अपराध, बाल अपराध, बेरोजगारी, घोटाले, भ्रष्टाचार सरीखे मुद्दों के तीर विपक्षी दल के नेता पर चला रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ये दावा कर रही है कि वीडियो पार्टी ने जारी नहीं किए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस वीडियो को कांग्रेस समर्थकों ने ही बनाया है।

बीजेपी ने गुटबाजी पर साधा निशाना

बीते 10 दिनों में तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कभी कमलनाथ को केजीएफ के नायक की तरह दिखाया गया, तो कभी भगवान राम का अवतार बताया गया। ऐसा भी नहीं वीडियो सिर्फ कांग्रेस के पक्ष वाले वायरल हो रहे हैं। बीजेपी से जुड़े भी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें फिल्म चुपके-चुपके के एक सीन के जरिए कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधा है। हालांकि अब ये देखना होगा कि इस वीडियो वॉर पर बीजेपी के समर्थक कैसा पलटवार करते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus