प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना नैनी थाना क्षेत्र के चक हीरानंद मोहल्ले की है, जहां रात में युवक अरुणव सिंह अपनी प्रेमिका उर्वशी से मिलने उसके घर आया था.
बताया जा रहा है कि अरुणव सिंह को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और उसे गोली मार दी. हालांकि इस मामले में पुलिस का बयान आना बाकी है. गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जाग गए. जब वे घर पहुंचे तो देखा कि अरुणव और उर्वशी खून से लथपथ पड़े हुए थे. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुणव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उर्वशी का इलाज एसआरएन अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – प्रेमी ने प्रेमिका को दी खौफनाक मौत: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया था मोबाइल, बार-बार नंबर बिजी आने पर कर दी हत्या
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अरुणव सिंह और उर्वशी दोनों महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे. वे पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे. लड़की के पिता ढाबे के मालिक हैं. उनके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक