आज भी समाज में जातिवाद और धर्मवाद का जहर फैला हुआ है. दलित युवक ने एक आश्रम के भंडारे में खाना परोसा तो लोग भड़क गए. युवक को जातिसूचक गालियां दी गईं. उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे भंडारे से भगा दिया. पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दी है.
मामला मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र का है. गांव अकबरपुर औंछा में ओम ऋषि आश्रम पर भागवत कथा हुई थी. शाम को भंडारे का आयोजन हुआ. इसमें गांव निवासी दलित युवक अजय प्रताप भी पहुंचा था. उसने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने उसे भंडारे में इसलिए खाना नहीं परोसने दिया, क्योंकि वह अनुसूचित जाति से है. विरोध करने पर उसे पीटा भी गया. पीड़ित की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक भंडारे में अन्य युवकों के साथ वह भी खाना परोसने लगा था, जिस देख वहां मौजूद कुछ लोग भड़क गए.
इसे भी पढ़ें – UP NEWS : दलित छात्र पर कॉलेज परिसर में छात्रों ने किया हमला
लोगों ने उसे जातिसूचक शब्द बोलते हुए खाना परोसने से रोक दिया. इस पर अजय प्रताप ने कहा कि मैं भी इंसान हूं. भारत के संविधान में मुझे भी स्वतंत्रता दी गई है. आरोप है कि अजय की बात सुनकर आरोपी भड़क गए. आरोपियों ने उसे भंडारे में न खाना परोसने दिया और न ही खाने दिया. विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और जातिसूचक गालियां देकर भंडारे से भगा दिया. जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित युवक ने औंछा निवासी पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक