Bollywood फिल्मों से अच्छी खासी मोटी रकम कमाने वाले दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के कारण फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को नुकसान झेलना पड़ रहा है. अक्षय कुमार ने मोटी रकम की मांग कर दी जिसके कारण फिल्म का बजट बढ़ाना पड़ गया और अब फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को 50 करोड़ से थोड़ा अधिक की कमाई के साथ, भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अक्षय कुमार की फीस की वजह से फिल्म मेकर्स नुकसान में आ गए है.
15 साल पहले अक्षय कुमार अपनी एक एक फिल्म के लिए 99 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते थे. जिसकी वजह से उनकी नेट वर्थ में प्रत्येक वर्ष 15 से 20 फीसदी का इजाफा होने लगा था और वह हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. कोविड के बाद उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी करते हुए प्रत्येक फिल्म के लिए 108 करोड़ रुपये से लेकर 112 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करना शुरू कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘बच्चन पांडे’ के खराब प्रदर्शन ने अक्षय कुमार को काफी प्रभावित किया है और उन्होंने अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये से कम की फीस चार्ज करने का फैसला किया है. हालांकि उन्होंने यह निर्णय केवल उन फिल्मों के लिए है, जिनका बजट सीमित है. इस लिस्ट में सेल्फी, सोरारई पोटरू रीमेक आदि फिल्म का नाम शामिल हैं.
बता दें कि अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंड्रेला’ के लिए 135 करोड़ रुपये की मांग की है, जिससे वह हिंदी सिनेमा में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता बन गए हैं. वहीं कथित तौर पर अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए 140-150 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक