लखनऊ. यूपी विधानसभा सत्र में चर्चा के तीसरे दिन बुधवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच जबरदस्त नोक-झोंक हुई. इससे अचानक सदन का माहौल गरमा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थित को संभाला.
बता दें कि विधानसभा सत्र में अखिलेश यादव द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने पर केशव मौर्या ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि क्या सैफाई से जमीन बेच कर कार्य कराया गया था क्या? जवाब मे अखिलेश यादव ने कहा कि ‘क्या तुम अपने पिता जी के पैसे से कार्य करा रहे हो क्या. इस पर सपा और भाजपा के सदस्यों में तीखी नोक-झोंक होने लगी. बीच बचाव करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने स्थिति को संभाला. तब जाकर मामला शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें – प्रोफेसर रविकांत चंदन पर हमला करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, LUTA ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सदन में देखते ही देखते दोनों तरफ से हंगामा शुरू हो गया. मामला बढ़ता देखकर नेता सदन सीएम योगी को मोर्चा संभालना पड़ा. उन्होंने सभी को मर्यादा में रहने की नसीहत दी. सीएम योगी ने अखिलेश यादव से कहा कि डिप्टी सीएम के लिए गलत शब्द का प्रयोग न हो. उन्होंने कहा कि सदन में असभ्य शब्दों का प्रयोग ठीक नहीं है. नेता प्रतिपक्ष का इतना उत्तेजित होना सही बात नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक