दिल्ली. लंबे अरसे से पूरी दुनिया की शांति, अमन चैन और सुकून के लिए खतरा बने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन ने यू-टर्न लेते हुए प्यार मोहब्बत की भाषा बोलनी शुरु कर दी है.
दरअसल, उत्तर औऱ दक्षिण कोरिया के बीच लड़ाई जैसे हालाता काफी दिनों से बने हैं. दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते सुधारने की कोशिशों में लगे हैं लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह के अड़ियल रवैय्ये के चलते ऐसा लगता था कि दुनिया एक औऱ युद्ध के मुहाने पर कभी भी खड़ी हो सकती है.
आज दक्षिण कोरिया का एक डेलीगेशन उत्तर कोरिया के तानाशाह से मिलने उनके देश पहुंचा. जहां सबको चौंकाते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने उस डेलीगेशन का खुद स्वागत किया औऱ कहा कि वो अमेरिका से न सिर्फ बात करने के लिए तैयार है बल्कि अपना परमाणु कार्यक्रम तक रोकने को तैयार है. बेहद प्रसन्न मुद्रा में किम जोंग उन आज की बातचीत में दिखे. वैसे उनके आज के तेवरों के बाद पूरी दुनिया ने राहत की सांस ली है. कम से कम अब दुनिया के सामने खड़ा युद्ध का खतरा फिलहाल टलता नजर आ रहा है.