कोरबा. रेलवे क्षेत्र से हो रही चोरियों को लेकर आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस कड़ी में दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 4 और आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए आरपीएफ ने अभियान चलाया हुआ है.

जानकारी के मुताबिक कोरबा कुसमुंडा रेल सेक्शन के बीच में रेलवे की एक गुमटी से अज्ञात लोगों द्वारा 24 बैटरी की चोरी कर ली गई थी. अनुसंधान के दौरान आरपीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है.

रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट के तहत गिरफ्तारी

एक अन्य कार्रवाई में मुकेश साहू और उत्तरा बिजवार नाम के दो व्यक्तियों को भी रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट की धारा में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन्होंने चलती मालगाड़ी और रेलवे यार्ड से कोयला की चोरी की. बताया जा रहा है कि मामले में चार अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

आरपीएफ में की जा रही पदस्थापना

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा सेक्शन में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पोस्टिंग शुरू होने के साथ निरीक्षक सहित जवानों की पदस्थापना की गई है. इसके साथ ही संसाधन भी दिए गए हैं. इसके जरिए समय-समय पर यात्री गाड़ियों सहित आसपास के क्षेत्र में चौकसी बरतने और आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए काम किया जा रहा है. इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें : तो क्या लाखों पेड़ों की चढ़ेगी बलि ! भारतमाला सड़क परियोजना का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, कहा- परियोजना पर्यावरण के लिए खतरनाक…