बिलासपुर. बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेण्डरवा में अलग-अलग समय पर कार्यरत दो ग्राम पंचायत सचिव नंदकुमार साहू और जागेन्द्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है. जिला पंचायत सीईओ हरिश एस ने शिकायत की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है.

बता दें कि, उन दोनों पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित रूप से 31 लाख 82 हजार से ज्यादा राशि कीे वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इनमें 25 लाख 79 हजार 274 रूपये की गड़बड़ी सचिव जागेन्द्र सिंह ठाकुर के कार्यकाल में और 6 लाख 2 हजार 940 रूपये की गड़बड़ी सचिव नंदकुमार साहू के कार्यकाल में हुआ है. ग्राम पंचायत द्वारा संचालित काम जैसे नल-जल योजना, सीसीरोड निर्माण, नलकूप खनन, चौदहवें वित्त आयोग में भारी अनियमिता एवं नियमानुसार पंजी संधारण नहीं होना जांच में पाया गया है.

इसे भी पढ़ें- खून का रिश्ता और खूनी खेलः कलयुगी मां ने छोटे बेटे के साथ रची हत्या की साजिश, बड़े बेटे को उतारा मौत के घाट, दोनों हत्यारे गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला…

दरअसल, नंदकुमार साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत सेमरा एवं जागेन्द्र सिंह ठाकुर वर्तमान में कछार में सचिव का काम कर रहे हैं. निलंबन के बाद दोनों को जनपद पंचायत कार्यालय बिल्हा में संलग्न किया गया है. पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत सेमरा का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत भरारी के सचिव कमल किशोर कश्यप को और ग्राम पंचायत कछार का अतिरिक्त प्रभार मदनपुर के सचिव संतोष कुमार तिवारी को सौंपा गया है.