रायपुर। नए जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कई जगहों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बीच से नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. मंगलवार को पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की ओर से ली गई बैठक में कुछ पूर्व अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने नई नियुक्ति को लेकर विरोध जताया.

इसे लेकर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा, कि जो लोग हटे है उन्हें थोड़ी तकलीफ तो होगी. लेकिन जो जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष हटे है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है और न ही परेशान होने की जरूरत है. उन्हें अभी बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी जायेगी, चाहे जिला अध्यक्ष हो, चाहे ब्लाक अध्यक्ष हो. अभी एआईसीसी की लिस्ट भी आनी बाकी है.

जाहिर पीसीसी की ओर से नाराज नेता और उनके समर्थकों मनाने की कोशिशे शुरू हो गई है. चुनाव से पहले अगर जिला स्तर के नेताओं की बीच की दूरिया खत्म नहीं हुई तो पार्टी को तकलीफ होने लगी. क्योंकि जमीन जिला और ब्लॉक लेवल के नेताओं को ही काम करना है ऐसे में एक की नाराजगी भारी पड़ सकती है. लिहाजा भूपेश बघेल इसे बखूबी समझ भी रहे हैं. यही वजह कि उन्होंने फिलहाल उठते विरोध को बड़ी जिम्मेदारी का हवाला देकर शांत कर दिया है.