बैंकों और एटीएम में रखें चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था – एसएसपी
शिवम मिश्रा, रायपुर. डिजिटल जमाने में ठगी के तरीके भी डिजिटल हो गए हैं. ऐसे में पुलिस और बैंक कर्मचारियों की भूमिका अहम् हो जाती है. इनके संयुक्त प्रयास से ही आम व्यक्ति Cyber fraud से बच सकता है. इसको लेकर अब एसएसपी प्रशांत अग्रवाल एक्शन में आ गए हैं. आज उन्होंने जिले के सभी बैंक अधिकारीयों की आपात बैठक बुलाई, जिसमे एसएसपी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए. जिसका लाभ सीधे तौर पर आम जनता को होगा.
एसएसपी के निदेश के बाद पुलिस की टीम ने मंगलवार को बैंकों और एटीएम की व्यवस्था का जायजा लिया था. इस दौरान कुछ खामियां पाई गई थी, जिसे सुधारने बुधवार को एसएसपी अग्रवाल ने संबंधित बैंकों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें 18 बैंको के अधिकारी शामिल हुए.
इस बैठक में एसएसपी ने बैंक अधिकारियों को बैंकों में अनिवार्य रूप से गार्ड रखने और गार्ड से सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य कोई अतिरिक्त कार्य नहीं लेने के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही बैंकों में लगाए गए अलार्म सिस्टम और कम्युनिकेशन सिस्टम को दुरूस्त रखने तथा संबंधित थानों के थाना प्रभारियों सहित थाना का नंबर चस्पा करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा अब जिले के सभी थानों में बैंक अधिकारीयों के नंबर भी दर्ज किये जायेंगे, जिससे किसी प्रकार कि घटना घटित होने पर तत्काल शिकायत के बाद आम लोगों को मदद मिल सके.
एसएसपी ने इस बैठक में सभी बैंको के अधिकारीयों को जिले के नोडल अधिकारीयों का नंबर उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे अपराध होने के बाद तत्काल थाने से ही इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. Cyber fraud से सबंधित मामलों पर तत्काल करवाई करने के लिहाज से ये निर्देश दिए गए हैं.
मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बैंकों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से बैंक अधिकारियों को आवश्यक सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन करने कहा. इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को अपराध विवेचना में आवश्यकता पड़ने पर बैंक से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया के सरलीकरण पर भी चर्चा की. बैठक में बैंकों की पुलिस से अपेक्षा व उस पर पुलिस की कार्रवाई के संबंध में भी चर्चा हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक