नई दिल्ली। अगर आप अपने बैंक की सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी खबर है. जल्द ही आपको मोबाईल की तरह बैंक पोर्टेबेलिटी की सुविधा मिलने जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक खातों को लेकर नया प्रस्ताव तैयार किया है.

इस नए प्रस्ताव के मुताबिक लोग अब बिना खाता नंबर बदले अपना बैंक बदल सकेंगे. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के बाद बैंक अकाउंट पोर्टेबिलिटी भी संभव हो सकेगी.

आधार कार्ड से लिंक होने के बाद आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक अपना खाता को ट्रांसफर किया जा सकता है. इस सुविधा के मिलने के बाद बैंकों को अपनी सेवाओं में सुधार लाना पड़ेगा.