मुरैना. अंबाह थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत से ग्रामीण नाराज थे. मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लापरवाही बरतने वाले 2 उपयंत्री को निलंबित किया है.
आउटसोर्स कर्मचारी जयचंद तोमर हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा था. अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई. कर्मचारी का शव 4 घंटे तक लाइन से चिपका रहा. घटना स्थल पर विद्युत विभाग के अधिकारी देरी से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक और लाइनमैन को घेरकर पीटा. पूरा मामला अंबाह थाना क्षेत्र के चतुर का है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ट्वीट कर आउटसोर्स कर्मचारी की मौत पर दुख जताया. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले दो उपयंत्री को निलंबित किया है.
17 साल की लडकी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
धर्मेंद्र यादव, निवाडी. ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम टपरियन में एक राजपूत परिवार की 17 वर्षीय किशोरी ने घर के पीछे खेत पर महुआ के पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. ग्राम टपरियन निवासी मुकेश राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे चचेरे भाई बाबूलाल राजपूत की 17 वर्षीय बेटी निशा राजपूत ने 25 मई को शाम के समय घर के पीछे खेत पर कचरा फेकने गई थीं. जब काफी देर तक वापस नहीं आई तो उसकी मां ने जाकर देखा तो निशा महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर लटक रही थी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक