रायपुर। सर मेरा नाम भानुप्रिया आचार्य है. मैं दृष्टि बाधित हूं, मैं 10वीं कक्षा में पढ़ती हूं, लेकिन दृष्टिहीन होने की वजह से पढ़ नहीं पाती हूं. मेरे पिता की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इतना सुनते ही मुख्यमंत्री द्रवित हो गए.

उन्होंने कहा कि बेटा स्मार्टफोन और टेप रिकॉर्डर खरीदो, पैसे मैं देता हूं. मुख्यमंत्री ने दृष्टि हीन भाई – बहन का आवेदन लिया और डेढ़ लाख रुपये स्वीकृत करते आवेदन पर दस्तखत कर दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कल आपके घर राशन भी पहुंचा दिया जाएगा. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने दोनों भाई बहन के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा चिंता मत करो अच्छे से पढ़ाई करना .

बकावंड में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भानुप्रिया के भाई दृष्टि बाधित थनेन्द्र आचार्य ने भी आर्थिक सहायता की मांग की और कहा कि संगीत सीखना चाहता हूं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके विद्यालय में संगीत शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी.