कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगाई है. ऐसे में गेहूं को दूसरे देशों में नहीं भेजा जा सकता है. इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी हो रही है. इस बीच ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है. उन्होंने गेहूं के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर किस वजह से एक्सपोर्ट पर रोक लगाई गई है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है. बाजार संतुलित रहे यह जिम्मेदारी भी सरकार की है. इसलिए हमने गेहूं के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई है. ताकि अंधाधुन एक्सपोर्ट ना हो. क्योंकि हमें देश की आपूर्ति भी करना है और हमारे पड़ोसी देश भी हम पर निर्भर हैं.

MP निकाय चुनाव BREAKING: महापौर-अध्यक्ष चुनाव के अध्यादेश का गजट नोटिफिकेशन जारी, अब निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा अध्यादेश

ऐसे में दुनिया के बहुत सारे देश है, जिन्हें खाद्यान्न की जरूरत है. वह भी भारत की ओर देखते हैं. इसलिए जहां जरूरत है और जो हमारे पड़ोसी देश हैं. उनके प्रति भी हमारी जवाबदेही है. उनकी जवाबदेही का निर्वहन कर सकें. इसके लिए यह निर्णय लिया है.

पंचायत चुनाव: मतपत्रों के रंग तय, इधर बीजेपी ने वोटर लिस्ट पर जताई आपत्ति, कांग्रेस बोली- चुनाव आगे बढ़ाना चाहती है BJP

बता दें कि दुनिया भर में गेहूं का संकट है. जिसकी बड़ी वजह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध भी है. रूस दुनिया में सबसे ज्यादा गेहूं का निर्यात करता है. ऐसे में अब हर देश भारत की ओर देख रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus