मुंबई. महाराष्ट्र सरकार अब ऐसा कानून बनाने वाली है जिसमें गुटखा बेचना भी गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आएगा. सरकार इस बारे में जल्द ही कानून बनाने के मूड में है.

सरकार के सूत्रों का कहना है कि ऐसा करने वालों को न सिर्फ तीन साल के जेल की सजा होगी बल्कि इसे गैर जमानती अपराध भी बनाया जाएगा. राज्य का विपक्ष भी सरकार पर ऐसा करने का दबाव बना रहा है. सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक करीब डेढ़ सौ करोड़ का गुटखा सीज कर दिया है.

सरकार की चिंता है कि राज्य में युवाओं की बड़ी संख्या है जो कि गुटखा की चपेट में आ रही है. जिसको देखते हुए सरकार सख्त से सख्त कदम उठाने के मूड में है.