दिल्ली. देश के विभिन्न राज्यों में मूर्तियां तोड़े जाने के बाद सरकार हरकत में आ गई है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में खुद दिलचस्पी लेते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए.
राजनाथ ने कहा कि इस तरह की हरकतों से सख्ती से निपटा जाएगा. किसी को भी ऐसी हरकतें करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उधर, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
पूरी भाजपा ने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने की घटना का विरोध किया है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और हम इनकी निंदा करते हैं.
गौरतलब है कि देशभर में मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं से गृह मंत्रालय बेहद चिंतित है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इन घटनाओं की जमकर आलोचना की और सख्त कदम उठाए जाने की बात कही है.