कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ये शॉट कुछ कहता है…ऐसा हम इसलिए कह रहै है क्योंकि अब पिता के नक्शे कदम पर बेटा भी चल दिये हैं। हम बात कर रहे हैं ग्वालियर राजघराने के युवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया (Mahan aryaman Scindia) की। महान आर्यमन सिंधिया “समर फेस्टिवल” में पहुंचे। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया पहली बार हाथ में बल्ला थामकर रूप सिंह स्टेडियम में की बल्लेबाजी की। इसके बाद व्हील चेयर क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात की। समर फेस्टिवल की प्रदर्शनी का जायजा लिया।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मैदान में आने पर अक्सर बल्लेबाज़ी करते हैं। उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया भी क्रिकेट प्रेमी थे और मैदान में उतरते वह भी चौके छक्के लगाते थे। सिंधिया परिवार में राजनीति के एंट्री क्रिकेट के मैदान से होती रही है। ऐसे में माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब महान आर्यमन सिंधिया का क्रिकेट की पिच पर चौके छक्के लगाना सियासत में जल्द ही एंट्री की और इशारा भी कर रहा है। हालांकि क्रिकेट की पिच से राजनीति में एंट्री लेने के सवाल पर महान आर्यमन सिंधिया का कहना है की फिलहाल क्रिकेट पर फोकस करने आया हूं, राजनीति का इरादा नहीं है। मैं अभी कुछ नही कहूंगा, आगे जो होगा वो देखेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें