अंकुर तिवारी, कांकेर।  नक्सलियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे दिया है. नक्सलियों से मुठभेड़ में  बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सहित दो लोग शहीद हो गए हैं. घटना कांकेर जिले के रावघाट स्थित मासपुर गांव का है. रावघाट इलाके में सेल की आयरन ओर की माइंस है. आयरन ओर को भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंचाने के लिए रेलवे लाईन बिछाई गई है जिसकी सुरक्षा बीएसएफ के जवानों के जिम्मे है.

शहीद असिस्टेंट कमांडेंट गजेन्द्र सिंह
शहीद कांस्टेबल अमरेश कुमार

जो जवान शहीद हुए हैं उनमें हरियाणा के भिवानी के रहने वाले असिस्टेंट कमांडेंट गजेन्द्र सिंह और बिहार के बेगुसराय के रहने वाले अमरेश कुमार हैं. डीआईजी रतनलाल डांगी ने शहीद जवानों के नाम की पुष्टी की है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को बीएसएफ की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान बीएसएफ के जवान नक्सलियों के बिछाए एंबुस में फंस गए और नक्सलियों ने पहले IED ब्लास्ट किया फिर चारों तरफ से फायरिंग शुरु कर दी. नक्सलियों की इस कायराना करतूत का जवाब देते हुए बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट और एक जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक कैजुअल्टी दर्जन भर से ज्यादा की है. बताया जा रहा है कि जंगल के अंदर अभी भी नक्सलियों और बीएसएफ के बीच मुठभेड़ जारी है.

दूसरी तरफ बीएसएफ के आईजी सांगवान का कहना है कि बड़ी घटना हुई है. फोर्स अभी अंदर है उनके लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.