सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाने के लिए धीऱे-धीरे दावेदारों की कतार लगने लगी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और स्टेट हॉस्पिटल बोर्ड के चेयरमेन डॉ. राकेश गुप्ता को राज्यसभा भेजने की मांग उठने लगी है. इसकी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने पुष्टि की है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल के मुताबिक डॉ. राकेश गुप्ता को राज्यसभा भेजने के लिए कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी औऱ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि डॉ. राकेश गुप्ता को छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनाया जाए. इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सहमति जताई है और कांग्रेस आलाकमान से गुजारिश की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव को लेकर रस्साकसी जारी है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को दिल्ली बुलाया गया है. कांग्रेस हाईकमान ने राज्यसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहें हैं कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ से खाली हो रही दो राज्यसभा की सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय हो सकते हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्यसभा की कुल पांच सीटों में से दो राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने 24 मई को अधिसूचना जारी कर दी है.
दो सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी. वहीं नाम वापसी शुक्रवार को होगी. मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. शाम पांच बजे से मतगणना होगी.
पत्र पढ़ने के लिए करें यहां करें क्लिक—
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक