रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अगर आप मकान या जमीन खरीदना चाहते हैं तो सावधान हो जाईये. यहां प्रतिदिन जमीन के फर्जीवाड़ें के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में दो सगे भाईयों ने बैंक में बंधक दुकान व मकान का सौदा कर एक व्यक्ति को 57 लाख रुपए का चूना लगा दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम विनोद कुमार रमानी और शैन्की रमानी है.

दोनों आरोपी कटोरातालाब के रहने वाले हैं. मामला 2015  का है दोनों भाईयों ने उदय प्रताप सिंह नाम के एक व्यक्ति से अपने मकान और दुकान का इकरार नामा सौदा 1 करोड़ 20 लाख रुपए में किया था. जिसके तहत आरोपी भाईयों ने एडवांस के तौर पर प्रार्थी से 57 लाख रुपए ले लिया. लेकिन आरोपियों ने सौदे के वक्त प्रार्थी से अपने मकान और दुकान का बैंक में बंधक होने की बात छिपाकर इकरार नामा कर लिया.

उधर जब प्रार्थी ने मकान व दुकान का नक्शा खसरा व मूल दस्तावेज मांगे तो आरोपियों ने बताया कि उक्त संपत्ति उनके नाम पर नहीं है और बैंक में बंधक है. दोनों ने प्रार्थी को विश्वास दिलाया कि वे ऋण चुका कर संपत्ति की रजिस्ट्री उसके नाम पर कर देंगे. लेकिन आरोपियों ने संपत्ति को उसके नाम पर नहीं किया उधर बाद में उसे पता चला कि आरोपियों ने उस संपत्ति का सौदा किसी और व्यक्ति से भी कर दिया है. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जांच में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला प्रमाणित होने के बाद बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इंडिया बुल्स बैंक से 25 लाख और 30 लाख रुपए का लोन लिया था जिसके एवज में उन्होंने मकान व दुकान को बैंक में बंधक रखा था.