सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मेडिकल कॉलेज रायपुर में बने टीकाकरण केंद्र में निर्धारित समय में बूस्टर डोज़ लगवाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने निर्धारित समय बूस्टर डोज लगवाएं और सुरक्षित रहें.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भले ही कोरोना संक्रमण काम है, लेकिन ख़तरा तो सभी को है. ऐसे में सुरक्षा का जो उपाय है, वो कोरोना वैक्सीन है. इसलिए आज कोरोना का बूस्टर डोज लगवाया है. आप भी अपनी बारी के अनुसार टीका लगाए. ख़ुद सुरक्षित रहें, और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.
इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को सावधान करते हुए कहा कि आप वैक्सीन नहीं लगवा कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, हम सभी व्यक्ति लगवा रहे हैं. एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री ने वैक्सीन लगवाया, आज मैं वैक्सीन लगवाया हूं. वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है, कोई साइड इफेक्ट नहीं है. मैं वैक्सीन लगवाने के बाद सुरक्षित हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक